सन्हौला प्रखंड अंतर्गत कमालपुर श्रीचक पंचायत के ग्राम कमालपुर के मध्य विद्यालय के प्रांगण में वार्ड नंबर 10 , 11 एवं 12 का सर्वसम्मति से वार्ड सचिव के चुनाव संपन्न हुआ इसके पूर्व संध्या तीनों वार्ड के वार्ड सचिव प्रत्याशी अपने अपने फेवर में गांव में घूम घूम कर कई प्रत्याशियों ने अपने फेवर में वोट करने की अपील किया । विकास मित्र एंव मुखिया प्रतिनिधि फजलुर रहमान एंव नवनिर्वाचित तीनो वार्ड सदस्य की उपस्थिति में दिन के 12:00 बजे वार्ड सचिव की नामांकन की प्रक्रिया करा कर मतदान की शुरूआत किया गया , काफी नोकझोंक के बीच तीनों वार्ड का मतदान हुआ । अंत में गिनती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई 10 नंबर वार्ड से वार्ड सचिव के पद के लिए सरफराज आलम निर्वाचित हुए वार्ड नंबर 11 में सचिव के पद पर मोहम्मद इस्माइल निर्वाचित हुए 11 नंबर के वार्ड में गिनती के क्रम में एक प्रत्याशी के बक्से से अवैध रूप से एक बंडल पर्ची पाया गया जो कि काफी चर्चा में रहा मतदाताओं में काफी आक्रोश भी देखा गया सवाल किया गया कि आखिर यह कैसे हुआ ? अवैध पर्ची बक्से में डालने का किसका हाथ था यह पता नहीं चल सका । जब जब 12 नंबर की गिनती की गई तो सबसे अधिक मत प्राप्त कर मोहम्मद फारुख वार्ड सचिव के लिए

पंचायत वार्ड सचिवों का चुनाव संपन्न , तीनों वार्ड में युवाओं ने मारी बाजी निर्वाचित हुए । जीते प्रत्याशियों को अपने – अपने समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और काफी उत्साह में दिखे । इसके साथ – साथ नवनिर्वाचित वार्ड सचिवो ने मिठाई भी वितरण किया । नवनिर्वाचित तीनो वार्ड सचिवों ने अपने अपने वार्ड के साथ सरकारी योजनाओं को अपने वार्ड में लाने एवं वार्ड सदस्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास लाने की बात कहा गया । इस मौके पर गांव के मो . सिद्दीक , एआइवाईएफ के जिला सचिव रूपेश कुमार राज , मोद • आलम , तीनों वार्ड सदस्य हासिम मंसुरी , रविकांत शर्मा , मो , जहीर सहित सैकड़ों ग्रामीण सदस्य मौजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *