प्रखंड के सर्वाधिक कटाव प्रभावित टपुआ दियारा में एक बार फिर से धीमा कटाव हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं-कहीं धीमा कटाव हो रहा है, लेकिन इससे कुछ ही दूरी पर स्थित एकचारी दियारा में लगातार कटाव होने लगा है।

ग्रामीण जय प्रकाश गोप, विकास, राजेश जायसवाल, क्षत्रिय शर्मा, तूफानी, सिक्को आदि ने बताया कि पश्चिम और दक्षिण दिशा में मंगलवार को भी तेज कटाव हुआ। जिससे तकरीबन 30 से 40 फीट जमीन कटकर गंगा के गर्भ में समा गया। जबकि बड़ा-बड़ा धंसना गिरने से भी लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से 720 बेड का केंद्रीय आवासीय विद्यालय और निर्माणाधीन एकचारी थाना भवन भी कटाव के कारण गंगा के नजदीक आती जा रही है। यदि कटाव की यही रफ्तार रही तो रानी दियारा, टपुआ की तरह एकचारी गांव भी कटने में देर नहीं लगेगा। ग्रामीणों ने मांग की कि समय पूर्व प्रशासन को यहां कटाव निरोधी कार्य शुरू कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *