युवा शक्ति संगठन की ओर से आठवां सीनियर मेंस एंड विमेंस स्टेटस रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा किया गया। रग्बी फुटबाल मैच का आयोजन सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में 30 जुलाई ही चल रहा था, इसमें तकरीबन 47 टीमों ने हिस्सा लिया था।

इस तीन दिवसीय रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के आयोजन में 26 बालक वर्ग की टीम एवं 20 बालिका वर्ग की टीम पूरे बिहार के लगभग सभी जिलों से भागलपुर पहुंची थी। भागलपुर में रग्बी फुटबॉल मैच ने इतिहास कायम किया ।बताते चलें कि यह रग्बी फुटबॉल मैच ट्यूनामेंट पहली बार भागलपुर की धरती पर आयोजन किया गया था।

इस टूर्नामेंट में महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर ने बाजी मारी वहीं दूसरे स्थान पर पटना और तीसरे स्थान पर भागलपुर रहे वहीं बालक वर्ग में पटना चैंपियन बना साथी दूसरे स्थान पर नवादा तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर और चौथे स्थान पर भागलपुर शीला ने अपना जगह बनाया वही सुब्रत कुमार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस खेल में काफी संभावनाएं हैं,

मैं सभी खिलाड़ी से अपील करता हूं इसे और भी जोर-शोर से खेले, अनुशासन के साथ खेले और सरकार भी आपके साथ है क्योंकि अच्छे खिलाड़ियों की जगह भी नौकरी के लिए सुनिश्चित है, आप अच्छा करेंगे तो अपने राज्य और देश का भी नाम रोशन होगा वही इस रग्बी फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजक युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन को कराने का मेरा मुख्य मकसद है

लोग आज के युवा किसी गलत संगति में ना पड़े ,उसका सारा फोकस खेल पर हो जिससे अपने राष्ट्र को स्वस्थ वह सुदृढ़ बना कर अपने स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करें और पूरे विश्व में अपना देश परचम लहराए। फाइनल मैच में सभी खिलाड़ियों में जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था।

समापन सत्र के दौरान इस खेल के आयोजक युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव के अलावे सुमित मुखर्जी ऊर्फ मामू, भागलपुर रग्बी सेक्रेटरी राज गौरव, बिहार रग्बी डेवलप पदाधिकारी गौरव चौहान, भागलपुर रग्बी कोच कुणाल कर्ण, प्रशांत विक्रम ,संजय साह, पंकज ज्योति, नीलकमल राय, डॉक्टर मनीष के अलावे कई खेल पदाधिकारी शहर के गणमान्य शिक्षाविद, समाजसेवी, चिकित्सक एवं सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *