अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चे शिक्षक एवं विद्यालय के सदस्यों एवं समाज के गणमान्य लोग योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। योगाभ्यास कार्यक्रम प्रातः 9बजे बजे से प्रारंभ होकर 10:30 तक आयोजित हुई । योगाभ्यास के कार्यक्रम में तारासन, सूर्य नमस्कार,अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, कटिचक्रासन, पवनमुक्तासन, ब्रह्मनाद, सहित कई योग, आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे । विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि योग एक विज्ञान है, नियमित योग से मन एवं चित्त की शुद्धि होती है , शरीर स्वस्थ रहता एवं बुद्धि तीव्र होती है। योग से हम अपने शरीर को रोगों से मुक्त रख सकते है हमें प्रत्येक दिन योगाभ्यास करना चाहिये। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पंडित ने विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।