भागलपुर; दिवाली त्योहार में अब गिनती के दिन रह गए हैं, लेकिन शहर में कूड़ा का अंबार खत्म नहीं हो रहा है। कूड़ा उठाव के लिए नगर निगम ने आठ अतिरिक्त ट्रैक्टर लगाया है। ये ट्रैक्टर किराये पर लिए गए हैं, लेकिन स्थिति ऐसी है कि जब तक रात में पूरे शहर में मुख्य सड़कों से कूड़े का उठाव शुरू नहीं होगा तब तक कूड़े का अंबार खत्म नहीं होगा।
गुरुवार को भी नयाबाजार रोड, तिलकामांझी रोड, पटल बाबू रोड और डिक्सन रोड में कूड़ा पड़ा दिखा। नगर निगम की गाड़ियों से अधिकतम दो ट्रिप कूड़े का उठाव किया जा रहा है। इसके बाद गाड़ियां नगर निगम में लाकर खड़ी कर दी जा रही है। अगर सभी गाड़ियों से दूसरी पाली में भी काम कराया जाए तो इतनी समस्या नहीं होगी। मुख्य सड़कों पर ही कूड़ा अधिक है। त्योहार में सफाई के लिए नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी और जोनल प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक कर हर हाल में सफाई कराने का निर्देश दिया था, लेकिन यहां स्थिति ऐसी है कि एक सड़क का दोनों किनारा दो वार्ड में है तो एक तरफ का कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों से दूसरी तरफ का कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। एक दिन पहले यह शिकायत नगर आयुक्त को मिली। उन्होंने कर्मचारियों को निलंबन की चेतावनी देते हुए कहा कि जोन और वार्ड का इलाका क्या है, इससे कोई मतलब नहीं है। अगर एक सड़क में गाड़ी कूड़ा उठाने जा रही है तो सड़क पूरी तरह साफ होनी चाहिए। अगर इसमें लापरवाही बरती जाएगी तो कार्रवाई होगी। इधर, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने कहा है कि कूड़ा उठाव के अतिरिक्त गाड़ियों को लगाया गया है। एक-दो दिन में अच्छी सफाई दिखेगी। पहले की अपेक्षा कूड़ा कम भी हुआ है।