सहरसा जिला जहाँ शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए आज से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव पखवारा मनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम को लेकर जिले में भी शुक्रवार से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव अभियान की शुरुआत की गई। विद्यालय में आठवीं के बाद नवमी कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित करने के लिए एवं अभिभावको को जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से आज जिला शिक्षा पदाधिकारी जय शंकर प्रसाद ठाकुर ने जागरूकता रथ एवं कला जत्था टीम को हरी झंडी दिखाकर अभियान का श्रीगणेश किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बच्चों को माध्यमिक व उच्चतर शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षा विभाग तत्पर है। विभाग आठवीं उत्तीर्ण छात्रों का नौवीं में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए सभी पंचायत के माध्यमिक उच्च विद्यालय में विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आठवीं के बाद छात्र आगे भी पढ़ाई जारी रख सके।
इस दौरान कला जत्था के कलाकारों द्वारा शिक्षा पर आधारित गीत संगीत की प्रस्तुति की गई। कला जत्था में पवन पुरबैया, सागर शर्मा, आशिष कुमार दिलखुश कुमार, कुंदन कुमार, ज्योतिष राम, गुंजन कुमारी, संगीता कुमारी, कुश कुमार,नंदन कुमार ने अपनी प्रस्तुति दी।
कला जत्था की टीम जिले के सभी प्रखंडों में 15 जुलाई तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी लोगो को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेगा। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा जियाउल हौदा खां, डीपीओ अमित कुमार, नंद लाल पासवान, श्यामल किशोर सहित अन्य कर्मीगण मौजूद थे।
