नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। तेजस्वी यादव करीब दिन में 10.45 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और रात करीब नौ बजे वहां से निकले। इस दौरान उन्हें एक घंटे का ब्रेक मिला था।
ईडी ने तेजस्वी यादव से दो दौर में पूछताछ की। दोपहर को भोजन से पहले उनसे करीब तीन घंटे सवाल-जवाब किए गए। जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव से उनकी आमदनी और परिवार के सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की गई।
नई दिल्ली में ईडी के दफ्तर में तेजस्वी यादव से हुई पूछताछ।
मामले में दम नहीं तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब 2024 के लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा। सभी जानते हैं कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया। उनके खिलाफ मामले में कोई दम नहीं है।
सारण के दो अभ्यर्थियों के बारे में मांगी जानकारी
नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच सारण पहुंच गयी है। सीबीआई ने डीईओ ऑफिस से एक विद्यालय से जुड़ी फाइल मांगी है। इससे दो अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र से जुड़ा मामला होने की बात सामने आ रही है।