बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत उत्तर भारत में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल था। हालांकि तीव्रता कम रहने से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र नेपाल में था। तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई। उधर, नेपाल में मात्र तीन मिनट के अंतराल पर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका स्थानीय समयानुसार रात 8:07 बजे जाजरकोट जिले में दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 5.2 थी। इसके बाद 8:10 बजे दूसरे झटके से धरती हिली। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.5 दर्ज की गई। दोनों झटकों का केंद्र काठमांडू से 525 किलोमीटर पश्चिम में जाजरकोट के पनिक में था। सुर्खेट, दैलेख और कालीकोट सहित पड़ोसी जिलों में झटके महसूस किए गए।