सहरसा जिला जहां एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला है जहाँ लूट पाट के दौरान ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर दिया है घटना सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के माली और मैना चौक के बीच भारत पेट्रोल पंप के पास का है जहां जमुई से बालू लोड करके सहरसा आ रहे नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के सेदी गांव निवासी ट्रक ड्राइवर नीतीश कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया ट्रक पर मौजूद खलासी बालन ने बताया कि रात के करीब 12 बज गए थे।

जिस कारन ट्रक पेट्रोल पंप पर लगाकर आराम करने लगे तभी चार से पांच के संख्या में अपराधी पहुंचे और हथियार सटाकर रुपए और पर्स ले लिया और मोबाइल खोजने लगा मोबाइल डिक्की में रखा था नहीं दिए इतना में ही ड्राइवर नीतीश को सीने में गोली मार दिया दूसरा गाड़ी आते देखा अपराधी मौके से फरार हो गया
घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षा राज थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व ही सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में सौरव मंडल नामक युवक से मोटरसाइकिल लूटने का कोशिश किया लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया था जिसके विरोध में ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया था जहां पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर जाम समाप्त किया उसका अब तक खुलासा भी नहीं हो पाया है
रिपोर्ट:-इन्द्रदेव
