रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय गेट समीप लगी बाइक को सीसीटीवी कैमरा लगा रहने के बाबजूद भी दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी द्वारा बाइक लेकर फरार होने की है।
फरार बाइक का मालिक मनोज कुमार साह, है जो गुड़िया पंचायत के विद्यानगर वार्ड नं0-12-का रहनेवाला बताया जा रहा है जो पेशे से बजाज लाइफ इन्श्योरेंस एजेंट बताया जा रहा है।
एजेंट मनोज साह, ने बताया कि त्रिवेणीगंज मनरेगा कार्यलय के अधिकारी के पास काम से आए थे मनरेगा गेट के बाहर लाल कलर का हीरो ग्लैमर बाइक लगाकर कार्यालय गया।
कुछ देर बाद बाहर आने पर देखा तो मेरी बाइक नहीं थी।
सीसीटीवी कैमरा लगा रहने के बावजूद भी दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी बाइक लेकर फरार हो गया।त्रिवेणीगंज स्थानीय थाना को दूरभाष पर जानकारी दी गई।
बाद जाकर आवेदन भी दिया गया लेकिन प्रशासन की ततपरता नहीं देखी गई।
जो इस बात को दर्शाता है की प्रशासन सुस्त रहने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद है।
वहीं मनरेगा में पदस्थापित एक पदाधिकारी ने बताया की अपरधियों द्वारा पूर्व में भी यहां से कई बाइक लेकर फरार हुआ है।
जिसका आजतक प्रशासन के द्वारा कुछ नहीं किया गया।
प्रशासन चाहती तो ततपरता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरा वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधी तक पहुंचा जा सकता था।
लेकिन क्या कहा जा सकता है प्रशासन की उदासीनता देखी जा रही है।
साथ हीं एक मनरेगा अधिकारी ने बताया की कुछ महीने पूर्व में मेरा भी बाइक अपराधी द्वारा लेकर फरार हो गया था।
जब थाना में आवेदन देने गया तो थाना प्रभारी द्वारा आवेदन लेने से इंकार कर दिया था।
बाद पिपरा विधायक रामविलास कामत,को दूरभाष पर सम्पर्क कर बताया गया की थाना प्रभारी बाइक चोरी का आवेदन नहीं ले रहा है।
तभी विधायक जी के द्वारा थाना प्रभारी को दूरभाष पर सम्पर्क किया।
तब जाकर थाना प्रभारी आवेदन लिया।
साथ हीं ये भी बताया की चोरी की गई बाइक का आवेदन को सप्ताह बीत जाने के बाद जाँच किया गया। अब आप सोच सकते हैं की प्रशासन की क्या रवैया है।
जिस कारण प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
बाइक लेकर फरार हो रहे अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद नजर आ रहे हैं।
हालांकि थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक चोर सक्रिय नजर आ रहे हैं।
लगातार कहीं न कहीं से बाइक की चोरी होती रहती है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में प्रशासन की उदासीनता रहती है।
या फिर अपराधी के प्रति सजग दिखती है।
या फिर अपराधी का हौंसला ऐसे हीं बुलंद रहती है।
