सोमवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश का असर बिजली आपूर्ति पर हुआ। राज्य में सामान्य दिनों की तुलना में एक हजार मेगावाट कम बिजली की आपूर्ति हुई। उत्तर व दक्षिण बिहार के कई जिले में तार-पोल गिर गए।
33 केवीए के लगभग दो दर्जन फीडर को बंद करना पड़ा। हालांकि बिजली कंपनी आपूर्ति सेवा को बहाल में जुटी है। अप्रैल में एक दिन अधिक गर्मी से 67 सौ मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई थी,फिर मौसम में बदलाव सेऔसतन हर रोज 5500-5600 मेगावाट की खपत हो रही थी। सभी ग्रिड व फीडर चालू रहने के बावजूद मौसम में नरमी के कारण बिजली खपत में गिरावट आ गई थी। पर,तेज आंधी के कारण सभी जिले में बिजली आपूर्ति पर इसका असर हुआ।