16 दिन पुर्व अकबरनगर थाना क्षेत्र के छिंटकमनपुर स्टेशन के समिप एक झांडी में तेज धार चाकू से अज्ञात लोगों के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने किया बड़ा खुलासा
भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के छिंटकमनपुर में 16 दिन पुर्व जमालपुर के बड़ी केशोपुर के रहनेवाले अनुज कुमार सिंह को अज्ञात लोगों के द्वारा तेज धार धार चाकू मारकर हत्या करने के मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भागलपुर से बरोनी तक छिनतई करने वाले का गिरोह का मास्टर माइंड बांस दिलिप साह के द्वारा गेंग चलता था| जो उसी गेंग में बड़ी केशोपुर जमालपुर के रहनेवाले अनुज कुमार सिंह काम करता था|
पैसा के लेन देन में विवाद होने पर अनुज कुमार सिंह अपना गेंग बना लिया था| जो अलग गेंग बनाने पर 25 हजार रुपये की रंगदारी दिलिप साह के द्वारा मांगा गया नहीं देने पर एक जून की देररात छिंटकमनपुर स्टेशन पर बरोनी जयनगर हावड़ा से उतारकर अनुज कुमार सिंह की तेज धार चाकू मारकर हत्या करते हुए झांडी में फेंक दिया गया था|
जो वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर एंव पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधिक्षक की निगरानी में एक विशेष टीम गठित करते हुए कांड का उदभेदन करते हुए मास्टर माइंड दिलिप साह को घर से गिरफ्तार कर उनके निशान देही पर भागलपुर रेलवे स्टेशन से छ:लौग को गिरफ्तार किया और लौगों को घर से गिरफ्तार गया| जिसमें टोटल नौ लोग गिरफ्तार हुआ है|
जिसमें दिलिप साह साकिन केरला चौक, मसुदनपुर, आलोक मंडल चौहद्दी, मसुदनपुर, डब्लू कुमार, नया टोला, मिर्जापुर, पप्पू कुमार साह, जॉनी डीह, कहलगाँव, प्रेमजीत कुमार अकबरनगर, अमन कुमार उर्फ राहुल राज, उर्दू बजार ततारपुर, पिंटू राम तीन टंगा, करारी, गोपालपुर, रामशरण बड़ी दीग्घी मसुदनपुर सभी भागलपुर जिले के ओर मिठठु राज बेकापुर कोतवाली मुंगेर के रहनेवाले को गिरफ्तार किया गया|
जो घटना स्थल पर तेज धार चाकू व खून से लतपत जिंस बरामद किया गया है| इस छापेमारी अभियान में अकबरनगर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, पुलिस अवर निरक्षक के रामशीष कुमार, तकनीक शाखा के मिथलेश कुमार, राजीव कुमार, सिपाही बच्चन राम, अमीत कुमार, सुनील कुमार, एंव अकबरनगर थाना के गृहरक्षक बल शामिल थे|
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260