बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए जहां मुख्यमंत्री द्वारा अलग-अलग फंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं. वहीं उनके गृह जिले नालंदा में उन्हीं के पार्टी के नेता शराब के नशे में नंगा नाच कर रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो गया है. 

दरअसल, इसलामपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव में जदयू के युवा नेता के द्वारा शराब के नशे धुत होकर नंगा नाच किये जाने का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इसलामपुर प्रखंड मे आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं घटना के सूचना मिलते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में जेडीयू नेताओं से पूछने पर उन्होंने बताया कि जय प्रकाश प्रसाद उर्फ कारू को इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र का युवा जदयू का प्रभारी बनाया गया था. वह जेडीयू के लिए कार्य कर रहा था. 

पुलिस ने कर लिया अरेस्ट 

थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जगदीशपुर गांव मे शराब के नशे की हालत धुत होकर हंगामा करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव मे पहुंचकर जयप्रकाश प्रसाद उर्फ कारू नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया.  

बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था गिरफ्तारी के समय 

गिरफ्तारी के समय उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. हालांकि वह किसी भी पार्टी के किसी भी पद पर होने की बात नहीं बताया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार जदयू नेता को मेडिकल जांच करवाने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. 

शराब के नशे मे‌ रहकर पार्टी को कर रहे बदनाम 

जदयू के युवा नेता को पुलिस के द्वारा शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार करने के बाद आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिसकी सरकार द्वारा पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करने के बाद भी उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा शराब के नशे मे‌ रहकर पार्टी को बदनाम करने में लगे हुए हैं. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *