कोई चलती कार के ऊपर बैठकर कलाबाजियां दिखा रहा है, तो कोई दौड़ती कार के दरवाजे खोलकर करतब दिखा रहा है. ऐसे स्टंटबाजों पर पुलिस ने एक्शन लिया है.

सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग अजीबोगरीब कारनामे करते हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें युवाओ को कार से जानलेवा स्टंट करते हुए देखा गया. कहीं कोई चलती कार के ऊपर बैठकर कलाबाजियां दिखा रहा है, तो कोई दौड़ती कार के दरवाजे खोलकर करतब दिखा रहा है. हालांकि, ऐसे स्टंटबाजों पर पुलिस ने एक्शन भी लिया है.

हाल ही में थार जीप पर खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही गाड़ी को भी सीज कर दिया गया. खुद नोएडा पुलिस ने इसका वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में स्टंटबाजी करने वाला युवक सलाखों के पीछे दिखाई दे रहा है. युवक कहता है कि वो अब कभी स्टंट नहीं करेगा, उसे माफ कर दिया जाए. 

इसके पहले यूपी के गाजियाबाद का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक कार की ड्राइविंग सीट को छोड़कर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की गई. जिसके बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. 

चलती स्कॉर्पियो की खिड़की पर खड़े होकर स्टंट

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का स्कॉर्पियो की खिड़की पर खड़ा हुआ है. इस दौरान गाड़ी अपनी स्पीड पर चल रही है. ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं है. बराबर में दूसरी गाड़ी में चल रहे लड़के इस स्टंटबाजी के सीन को शूट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एलिवेटेड रोड का है. 

चलती स्कॉर्पियो से ‘स्काई शॉट’ छोड़े

हाल ही में स्टंटबाजी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चलती स्कॉर्पियो की छत पर ‘स्काई शॉट’ छोड़े जा रहे हैं. वहीं, दूसरी कार की खिड़कियों पर कुछ लड़के लटके हुए नजर आ रहे हैं. सड़क पर गाड़ियां खतरनाक ढंग से दौड़ रही हैं. बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और लड़के उसपर डांस कर रहे हैं.

हालांकि, सोशल मीडिया पर शिकायत मिलने के बाद मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों का 40 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा है. खुद ट्वीट में इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई है. 

दौड़ती कार की डिक्की पर बैठकर स्टंट

एक और वायरल वीडियो में गाजियाबाद के एलिवेटिड रोड पर ही कुछ लड़के चलती कार की डिक्की पर बैठकर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्मी अंदाज में रील्स बनाने का वीडियो सामने आने का बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार का चालान काटा है. 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनपर गाजियाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया है. ट्रैफिक एसएसपी रामानंद कुशवाहा के मुताबिक, उनका विभाग वायरल वीडियो को करीब से देखता है और उनपर कानूनी कार्रवाई करता है.

उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक ऐसे खतरनाक स्टंट करने वाले 22 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *