बिहार में शराबबंदी लागू है. लेकिन इसके बाद भी लगातार शराब और शराब पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जमुई में शराब के नशे में पांच कावड़ियों को गिरफ्तार किया गया.

जमुई: देवघर से बाबा भोलेनाथ की पूजा करने के बाद उत्तर प्रदेश के पांच कांवड़ियों ने शराब पीकर अपने घर के लिए निकले. उन्हें यकीन था कि तब तक नशा उतर जाएगा. लेकिन बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें नशे में गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के चकाई पुलिस ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर महेशापत्थर चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में एक लग्जरी वाहन से शराब के नशे में पांच कांवरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है.

शराब के नशे में पांच कांवड़िया गिरफ्तार: चकाई थाना अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि महेशापत्थर चेक पोस्ट पर वाहनों की गहन जांच पड़ताल की जा रही थी. इसी दौरान एक मारुति सुजुकी लक्जरी कार को रोककर उसकी जांच की गई. इस दौरान कार से दो बोतल शराब बरामद किया गया. साथ ही वाहन पर शराब के नशे में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला निवासी विक्की कुमार, राजेश कुमार, आशीष कुमार, रमेश सोनी और विकास वर्मा को गिरफ्तार किया गया.

देवघर से पूजा-अर्चना कर सभी लौट रहे थे घर: थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार कांवड़िया देवघर से पूजा-अर्चना करने के बाद शराब पीकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने जब ब्रेथ इनेलायजर मशीन से जांच कराई तो सभी में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद सभी गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच के बाद जमुई न्यायालय भेज दिया गया. वहीं, इस मामले में केस दर्ज करते हुए लक्जरी वाहन को जप्त कर लिया गया. इस अभियान में एंटी लिकर प्रभारी मृत्युंजय पंडित के अलावे बीएमपी के जवान शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *