गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी देवी के पुत्र राजकर कुमार के इलाज के दौरान ड्रेसर ने बिना कांच के टुकड़े को निकाले ही पट्टी बांधकर भेज दिया।
इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, भाजपा नेता गुलाबी सिंह, आलोक सिंह, राजीव चौधरी, निलेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को भी स्वास्थ्य केंद्र बुलाया गया।
इस लापरवाही को लेकर प्रखंड प्रमुख ने तत्काल कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सह ड्रेसर ईश्वर तांती को हटाने की मांग की।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार से तत्काल रविवार को कार्यरत चिकित्सक एवं ड्रेसर पर रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह लापरवाही है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि हमने इस पूरे मामले में रिपोर्ट भेज कर सिविल सर्जन से कार्रवाई की मांग की है।
क्या था मामला
प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी अपने पुत्र व बच्चों के साथ रविवार को गंगा स्नान के लिए गई हुई थी। जहां पर पुत्र राज कर कुमार को पैर में काच चुभ गया। जिसे लेकर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंची। जहां पर मौके पर मौजूद चिकित्सक एवं ड्रेसर द्वारा उन्हें वेट करने को कहा। कुछ देर वेट करने के बाद बिना चिकित्सक से सलाह लिए ड्रेसर ईश्वर तांती ने उसे ड्रेसिंग कर भेज दिया। घर पर बार-बार दर्द और चुभन होने पर एक्सरे कराया गया, जिसमें दो जगह पर कांच का टुकड़ा दिखा।
प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने कहा कि इस लापरवाही को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे हम इसके लिए खुद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अनुमंडल पदाधिकारी सिविल सर्जन जिला पदाधिकारी एवं प्रमंडल आयुक्त लिखित आवेदन देकर यहां पर हुई लापरवाही के लेकर के दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।