भागलपुर के बायपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस बड़ी सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक, जिसका नंबर JH 10S 6573 है, झारखंड से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर भागलपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही बायपास थाना पुलिस सतर्क हो गई और वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू की गई।
नाकेबंदी के दौरान जैसे ही संदिग्ध ट्रक को रोका गया, पुलिस की गतिविधियों को भांपते हुए ट्रक चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी गहन तलाशी शुरू की। प्रारंभिक तौर पर ट्रक के ऊपर लकड़ी का भूसा लदा हुआ था, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन जब भूसा हटाया गया तो उसके नीचे बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी।
पुलिस ने ट्रक से कुल 146 कार्टन में विभिन्न नामी कंपनियों की 1312.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस उप-अनुदेशक (पुअनि) प्रभात कुमार के नेतृत्व में बायपास थाना की टीम शामिल रही। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और ट्रक को भी सीज कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक और इस अवैध शराब तस्करी से जुड़े गिरोह की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि यह शराब तस्करी का संगठित नेटवर्क हो सकता है, जिसकी कड़ियां झारखंड से बिहार के विभिन्न जिलों तक फैली हो सकती हैं।
इस मामले में भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब माफियाओं और तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में डर का माहौल देखा जा रहा है।
