स्वास्थ्य विभाग ने तीन जिलों में नये सिविल सर्जन सहित 65 चिकित्सकों का तबादला कर दिया है। डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज, डॉ. दीपक कुमार को शिवहर एवं डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी चिकित्सकों के तबादले की सूची में बिहार स्वास्थ्य सेवा, बिहार दंत चिकित्सा सेवा, बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा एवं आयुष प्रक्षेत्र के चिकित्सक शामिल हैं। इनमें डॉ. अमित कुमार झा को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया गया है। वहीं, डॉ. योगेंद्र प्रसाद मंडल गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल, पटना के अधीक्षक बनाए गए हैं। दूसरी ओर, डॉ. निशांत नंदन, डॉ. चंद्रभूषण चौधरी, डॉ. राजनाथ सिंह, डॉ. धर्मवीर भारती को राजेंद्रनगर अतिविशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र में तैनात किया गया है।

दूसरी ओर, विभाग द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना में 269 प्रतीक्षारत सामान्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों को विभिन्न जिलों के अस्पतालों में तैनात किया गया है। नवादा की सिविल सर्जन डॉ. नीता प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग में अपर निदेशक, शिवहर के सिविल सर्जन डॉ. देवदास चौधरी को मुंगेर का क्षेत्रीय उप निदेशक, संक्रामक रोग अस्पताल, पटना के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र चौधरी को स्वास्थ्य विभाग में अपर निदेशक बनाया गया है। वहीं, गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल, पटना के अधीक्षक डॉ. नरेश कुमार चौधरी को स्वास्थ्य विभाग में अपर निदेशक, डॉ. मनोज कुमार को पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल, डॉ. कुणाल अनिमेष को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर में तैनात किया गया है। डॉ. सीमा सहाय को न्यू गार्डिनर रोड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना में तैनात किया गया है।

डॉ. एनके सिन्हा बने स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक

स्वास्थ्य विभाग ने आठ अन्य चिकित्सकों का भी तबादला कर दिया है। डॉ. नरेंद्र कुमार सिन्हा को विभाग का अपर निदेशक नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *