नई दिल्ली स्थित संसद मार्ग पर आकाशवाणी भवन के सभागार में *गोल्डन स्पैरो* संस्था द्वारा आयोजित *विजनरी इंडियंस अवार्ड* समारोह में देशभर के रियल लाइफ हीरो को सम्मानित किया गया। यह समारोह समाज सेवा, शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य और विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने, जो इस अवसर की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके कर-कमलों से देशभर से चयनित लगभग 65 प्रतिभागियों को यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में आए इन व्यक्तियों को समाज में जागरूकता फैलाने, निस्वार्थ सेवा और जनहित कार्यों के लिए ‘विजनरी इंडियंस अवार्ड’ से नवाज़ा गया।

इन्हीं सम्मानित व्यक्तियों में से एक थे शहर के ख्यातिप्राप्त शिशु रोग विशेषज्ञ *डॉ. अजय*, जो न केवल चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। चिकित्सकीय व्यस्तताओं के बावजूद वे आम लोगों को जीवन रक्षक विधियों की जानकारी देने, सड़क सुरक्षा, जल में डूबने से बचाव, सर्पदंश और अग्नि सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जैसी जीवनरक्षक प्रणाली को जनसामान्य तक पहुंचाने में उनका योगदान सराहनीय रहा है।

डॉ. अजय को यह सम्मान अभिनेत्री पूनम ढिल्लन द्वारा प्रदान किया गया, जिन्होंने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘सच्चा समाजसेवी’ बताया। पूनम ढिल्लन ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे डॉक्टर समाज में प्रेरणा के स्रोत हैं और इनकी सेवाओं को सिर्फ पेशे के दायरे में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि यह सच्ची मानव सेवा है।

समारोह में अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों, साहित्यकारों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की। मंच पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से रियल लाइफ हीरो को पहचान मिलती है और युवाओं को समाजसेवा की प्रेरणा भी मिलती है।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी और वादा किया कि आगे भी देशभर में ऐसे रत्नों को सम्मानित करने की यह पहल जारी रहेगी।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने डॉ. अजय और अन्य विजनरी इंडियंस के योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की और कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक पहल बताया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *