भागलपुर में दहेज का पैसा नहीं देने पर एक माता पिता को इस कदर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है की आज उनकी बेटी की जिंदगी खतरे में है। दरअसल दामाद व उनके घर वालों ने मिलकर बहु समेत सास और ससुर की जमकर पिटाई कर दी है। इस घटना में लड़की के पिता मोहम्मद फरीद और उनकी पत्नी बीवी तबस्सुम भी घायल है जबकि बेटी शाइस्ता गंभीर चोट आई है पहले वह बेहोश थी अब होश आया है।
पिछले 36 घंटे से लड़की वाले अपने बचाव के लिए हरा ढूंढ रहे हैं उन्हें अस्पताल में भी डर सता रहा है। मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी ख्वाजा नगर का बताया जा रहा है। मामले को लेकर पीड़िता शाहिस्ता ने बताया 2017 में पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हमारी शादी पुरैनी ख्वाजा नगर पश्चिम टोला के रहने वाले राशिद से हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही राशिद व उसके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी, लड़की वालों ने लड़का पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है
कि उन्होंने 2 लाख रुपए कैश,बाईक व जमीन की मांग की थी जिसको लेकर पहले भी कई बार शाइस्ता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इससे तंग आकर कुछ महीनों पहले वह अपने माता-पिता के घर चली आई लड़के वाले उसके घर जाकर भी पिटाई करते थे और बीते दिन लड़की और उसके माता-पिता की भी बेरहमी से पिटाई कर दी लड़की पक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर पहले भी पंचायत बैठाई जा चुकी है लेकिन उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है
कि पंचायत के लोग भी लड़के वालों का साथ दे रहे हैं जबकि मम्मी की शिकायत लेकर वे नजदीकी थाने भी गए लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। फिलहाल तीनों मां बेटी मायागंज अस्पताल में इलाज रात है जबकि शाहिस्ता अपने तीनों बच्चों से मिलने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन लड़की के माता-पिता को जान का खतरा सता रहा उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वह स्थानीय पुलिस से पूछे जाने पर थानेदार अमित कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है किसी तरह की कोई प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
