भागलपुर। बरारी रोड पर ग्रीन जोन बनाने का काम शुरू हो गया है। तिलकामांझी बस डिपो से लेकर माउंटर कार्मेल स्कूल तक ग्रीन जोन बनेगा और माउंट कार्मेल के पास डॉल्फिन जंक्शन बनेगा। साथ ही तिलकामांझी चौक का भी सौंदर्यीकरण कराकर ग्रीन जोन का हिस्सा बनेगा। गुरुवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने प्रस्तावित ग्रीन जोन का निरीक्षण किया।

नगर निगम की ओर तिलकामांझी से माउंटर कार्मेल के बीच ग्रीन जोन का बोर्ड लगेगा। सड़क किनारे अतिरिक्त पेड़-पौधे लगेंगे तो कार्मेल स्कूल के पास एक जंक्शन भी बनेगा। इस दायरे में कहीं सड़क किनारे कोई डस्टबीन नहीं होगी। साथ ही आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बस डिपो से कार्मेल स्कूल तक ग्रीन जोन बनाने पर काम चल रहा है। सड़क के दोनों किनारे को खूबसूरत बनाया जाएगा। सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का काम चल रहा है। लाइटिंग का काम भी जल्द होगा। इस सड़क पर सोलर स्ट्रीट लाइटिंग होगी, ताकि बिजली नहीं रहने पर भी सड़क पर रोशनी हो ।

इसके साथ ही नगर निगम के स्तर से ग्रीन जोन के लिए कुछ व्यवस्था भी बनेगी। इस दायरे में कोई वेंडिंग जो और डस्टबीन नहीं लगेगी। सफाई के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। कार्मेल स्कूल के पास प्रस्तावित जंक्शन पर डॉल्फिन की आकृति लगायी जाएगी। यहां से एक रास्ता वाटर वर्क्स की ओर चला जाता है तो एक रास्ता बरारी और एक तिलकामांझी की ओर। इस चौराहे को भी सुंदर ढंग से सजाया जाएगा। इसके बाद शहर के अन्य चौराहों का भी सौंदर्यीकरण होगा व तिलकामांझी चौक पर तिलकामांझी की कांस्य प्रतिमा लगायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *