आयुष्मान भारत योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 September,2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था। 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।
इसी कड़ी में सहरसा जिला में भी श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के द्वारा रथयात्रा निकाल एवं केम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है आपको बता दें आयुष्मान कार्ड बनाने में आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नं देना होता है
आयुष्मान रथ यात्रा को मिल रहा अपार जन समर्थन. सहरसा. आज आयुष्मान रथ यात्रा बैजनाथ पुर के वार्ड 6, 8,12, होते हुए गम्हरिया इटहरा पहुंची, रथ यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, बताते चलेंकि यह रथ यात्रा श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल की तरफ से पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद की देखरेख में किया जा रहा है.
इसमें मार्केटिंग टीम और आयुष्मान टीम के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान है. अब गरीबी का दंस किसी भी मरीज को भोगना नहीं पड़ेगा. श्री नारायण फाउंडेशन की मैंनेर्जिंग ट्रस्टी का कहना है हमारा एक हीं लक्ष्य है कोशी का कोई व्यक्ति पैसों के आभाव में ईलाज कराने से वंचित ना रहे.