शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानाें व छठ घाटाें पर पार्किंग की व्यवस्था 28 अक्टूबर की शाम तक हाे जाएगी। बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, एसएम काॅलेज राेड सीढ़ी घाट और बूढ़ानाथ मंदिर घाट समेत अन्य सभी घाटाें तक श्रद्धालुओं के जाने के लिए सफाई, समतलीकरण, बेरिकेडिंग व लाइटिंग की व्यवस्था हाेगी।
इसके लिए डीएम ने नगर आयुक्त, सदर एसडीओ काे निर्देश दिया है कि सभी काम समय पर पूरा कराएं। बरारी पुल घाट पर गाद व पहुंच पथ की सफाई हाेगी। एसएम काॅलेज राेड स्थित सीढ़ी घाट का रास्ता संकीर्ण है। घाट की विशेष सफाई की जरूरत हाेगी। इस स्थल व रास्ते में बुडकाे की ओर से जलापूर्ति के लिए काटी गई सड़क की मरम्मत अब तक नहीं की गई है। इससे घाट पर आनेवाले श्रद्धालुओं काे परेशानी होगी।
सदर एसडीओ चिह्नित करेंगे खतरनाक घाट
डीएम ने निर्देश दिया है कि जाे घाट जाे खतरनाक हाे गए हैं, उसे चिह्नित करते हुए खतरनाक घाट घाेषित कर उसका प्रचार-प्रसार करें, वहां बैनर लगवाएं। सदर एसडीओ इसकी निगरानी करेंगे और ग्रामीण क्षेत्राें में भी इस संबंध में सीओ जरूरी कार्रवाई करेंगे।
डीएम ने कहा है कि बूढ़ानाथ घाट पर कृत्रिम तालाब का निर्माण समय पर पूरा कराएं। खतरनाक स्थलाें पर बैरिकेडिंग भी कराएं। नगर आयुक्त काे निर्देश दिया गया कि छठ घाटाें पर समय पर सफाई, बैरिकेडिंग कराएं। घाटाें पर प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग व्यवस्था करें।
विसर्जन व छठ के दाैरान घाटाें पर रहेगी एसडीआरएफ की टीम
भागलपुर में कालीपूजा प्रतिमा विसर्जन के दाैरान हादसाें को रोकने के लिए सुरक्षा के अन्य इंतजाम के साथ एसडीआरफ कि टीम को भी विसर्जन घाट पर तैनात किया गया है। 26 अक्टूबर से विसर्जन के दौरान मुसहरी घाट पर एसडीआरफ के जवान बोट के साथ मौजूद रहेंगे।
विसर्जन के तुरंत बाद वे छठ पर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। 26 जवानों को अलग-अलग घाटों पर निगरानी के लिए लगाया जाएगा। एसडीआरफ की टीम 7 नावों के जरिए गंगा में पेट्रोलिंग करेगी। छठ के दाैरान जिन घाटों पर एसडीआरफ की टीम नहीं रहेगी वहां स्थानीय प्रशिक्षित तैराकों को लगाया जाएगा। सामान्य नावों से भी निगरानी हाेगी।
