विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी **श्री दीपेश कुमार** की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक चरण को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि **लोकतंत्र का महापर्व** जनता के विश्वास का प्रतीक है, इसलिए प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाएं।
डीएम दीपेश कुमार ने मतदाता सूची अद्यतन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, संचार व्यवस्था, परिवहन योजना, ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा एवं रखरखाव सहित अन्य सभी पहलुओं पर अधिकारियों से रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर मतदाता जागरूकता अभियानों पर भी विशेष चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जन-जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाया जाए।
इस अवसर पर निर्वाचन उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, कोषांग प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सहरसा जिला में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
