बिहार: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दसवें दिन जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार, एसडीओ धनंजय कुमार और ए एसडीओ अन्नू कुमारी सहित कई पदाधिकारियों के साथ सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम पहुंचे।
जहां डीएम ने अधिकारियों के साथ अजगैबीनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट, कच्ची कांवरिया पथ, अस्थायी स्वास्थ्य शिविर और कांवरिया शिविर का निरीक्षण कर मेला का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर दवा के उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही कांवरियों की सुविधाओं को लेकर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा गंगा घाट की साफ सफाई, कांवरियों की सुरक्षा और सुविधा समेत तमाम बातों पर डीएम ने नियमित नजर बनाए रखने की बात कही। साथ ही कांवरियों की सुविधाओं को लेकर वाट्सएप ग्रुप बनाने और कमियों को दूर करने को कहा। मौके पर सीओ शंभु शरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष लाल बहादुर सहित कई पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे।