भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दीपावली के शुभ अवसर पर केंद्रीय रेल यात्री संघ की ओर से भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर पूरी तरह रोशनी और उमंग से जगमगा उठा। समारोह में रेलकर्मी, यात्री, कुली, आरपीएफ और जीआरपी जवानों के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारे का खुशनुमा माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मौके पर भागलपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि, जीआरपी इंस्पेक्टर, और रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान समेत कई रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्टेशन परिसर में दीप जलाए और एक-दूसरे को मिठाई व मोमबत्ती भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि यह पर्व केवल रोशनी का नहीं बल्कि दिलों को जोड़ने का अवसर है। ऐसे आयोजनों से आपसी संबंध और मजबूत होते हैं। उन्होंने बताया कि रेल यात्री संघ हर साल दीपावली, होली और अन्य पर्वों पर रेलवे परिवार के बीच सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है।
इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि ने कहा, “दीपावली जैसे त्यौहारों पर कई बार हम ड्यूटी की वजह से अपने घर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में हमारे सहकर्मी ही हमारा परिवार बन जाते हैं। इसलिए हम सब मिलकर यह त्योहार मनाते हैं और खुशियाँ बाँटते हैं।” उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। स्टेशन परिसर को रंगीन झालरों और दीयों से सजाया गया, जिससे पूरा माहौल प्रकाश और उल्लास से भर गया। छोटे बच्चों ने भी मोमबत्तियाँ जलाकर खुशी जाहिर की।
दीपावली मिलन समारोह ने भागलपुर रेलवे स्टेशन को एक परिवार की तरह जोड़ दिया, जहाँ सभी ने एक साथ मिलकर “अंधकार पर प्रकाश की जीत” का संदेश दिया। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि खुशियाँ बाँटने से ही त्योहार का असली अर्थ पूरा होता है।

