भागलपुर, जमीन और घर पर कब्जा किए जाने को लेकर अपने ही परिजनों के द्वारा मारपीट और प्रताड़ित किए जाने और बरारी थाना में मामला दर्ज कराए जाने के बावजूद 15 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने और पुलिस के मिलीभगत से अवैध रूप से मकान बनाए जाने पर रोक लगाए जाने की फरियाद लगाने एक वृद्धा अपनी बेटी के साथ भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद के कार्यालय पहुंची |

इस दौरान फरियादी वृद्धा जोधा बेगम ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व उसके ही पति के भाइयों के द्वारा जबरन घर खाली कराए जाने को लेकर उसके साथ और उसकी बेटियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया | बीच-बचाव कराने आए उसके पति शमशुल हक को उसके भाइयों ने जमकर पिटाई कर दी | गंभीर रूप से घायल शमशुल हक का इलाज अभी भी भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है |

डीआईजी विवेकानंद ने वृद्धा और उसकी बेटी की फरियाद को गंभीरता पूर्वक चुरा और तुरंत ही बरारी थाना अध्यक्ष को दूरभाष पर उचित कार्रवाई किए जाने का आदेश भी दिया | वही पूरे मामले पर वृद्धा की बेटी परवीन खातून ने बताया कि जब भी वह और उसका परिवार है बरारी थाना पुलिस के पास मामले में हुए कार्रवाई की जानकारी लेने गए , उन्हें दुत्कार कर भगा दिया गया | आज डीआईजी साहब ने फोन पर बरारी थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, विश्वास है कि उसे न्याय मिलेगी |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *