सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने पूर्व निर्धारित त्रैमासिक निरीक्षण के तहत विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं, बच्चों की देखभाल, खानपान और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों और अग्निशामक यंत्रों की कार्यप्रणाली की जांच की तथा खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने संस्थान प्रबंधन को निर्देश दिया कि बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थान परिसर में मच्छर से बचाव हेतु नेट लगाने और ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए ठंडे पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने सिविल सर्जन, सहरसा को निर्देश दिया कि चिकित्सकों का नियमित भ्रमण हो और संस्थान में सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संस्थान में निरंतर चौकसी एवं सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, पुलिस उपाधीक्षक, उप निदेशक जनसंपर्क (डीपीआरओ) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।