सहरसा। आगामी विजयादशमी पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं सक्रिय है। इसी क्रम में आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु द्वारा संयुक्त रूप से रावण दहन कार्यक्रम हेतु चयनित स्थल *एम.एल.टी. कॉलेज, सहरसा* का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर की जा रही तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित समिति के पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पर्व जिले की आस्था और संस्कृति से जुड़ा हुआ है, अतः कार्यक्रम का आयोजन शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होना चाहिए। उन्होंने समिति को सभी आवश्यक तैयारियों जैसे मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा तथा पेयजल व्यवस्था समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। भीड़ नियंत्रण एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है। महिला पुलिस बल की भी तैनाती होगी ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल, प्रवेश एवं निकास मार्ग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
दोनों अधिकारियों ने आयोजन समिति के साथ बैठक कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि श्रद्धालु एवं आम नागरिक बिना किसी कठिनाई के रावण दहन कार्यक्रम का आनंद ले सकें।
