महिला सशक्तिकरण की नई उड़ान को लेकर आज जिला समाहरणालय सभागार (नया बिल्डिंग) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आयोजित किया गया है, जिसमें जिले की सैकड़ों जीविका दीदियां और आमजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे।


मुख्य कार्यक्रम का सीधा शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 25 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से कुल ₹2,500 करोड़ की राशि का अंतररण किया जा रहा है।



सहरसा जिले में आयोजित जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान महिला समूहों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा तथा जीविका दीदियों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।



यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस अवसर पर महिलाओं के रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ी कई जानकारियां भी साझा की जाएंगी।



👉 महिलाओं के सपने हो रहे साकार, स्वरोजगार पकड़ चुका है बिहार।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *