सांसद सह जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में दिशा की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पूर्व एवं पश्चिम, भागलपुर द्वारा वर्ष 2020-21 के संदर्भ में समेकित रूप से पुराने चापाकल के स्थान पर कुल -63 नये चापाकलों का संस्थापन कराया गया है। वर्ष 2021-22 में समेकित रूप से कुल- 2553 चापाकलों का मरम्मति कार्य कराया गया है।
धान अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2022-23 अन्तर्गत 11315.36 एम.टी. धान अधिप्राप्ति की गई है। जबकि धान अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न कृषकों उनके बैंक खाता के माध्यम से अनुमोदित राशि 23 करोड़ 36 लाख 62 हजार 184 रूपये का भुगतान किया गया है।सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अन्तर्गत सदर अनुमंडल एवं कहलगांव में लाभुकों की संख्या 72784 है। जबकि नवगछिया अनुमंडल में लाभार्थियों की संख्या-23292 है। लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित लाभुकों की संख्या 16734 है।
बिहार नि:शकतता पेंशन योजना से आच्छादित लाभुकों की संख्या-28571 है।जबकि राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना से आच्छादित लाभुकों की संख्या 253 है, जिनकों डी.बी.डी. के माध्यम से भुगतान किया जाता है।
समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत 20 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
23.03.2023 को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आई.सी.डी.एस. संचालित योजना समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि परवरिश योजना अन्तर्गत 385 आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिसके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा संचालित योजना की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज- 01 अन्तर्गत पूर्ण योजनाओं की संख्या 124 है, जबकि शेष 02 योजना अपूर्ण है।
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना फेज- 02 अन्तर्गत पूर्ण योजनाओं की संख्या-02 है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सामान्य अन्तर्गत पूर्ण योजनाओं की संख्या-15 है।
बैठक में अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई एवं निदेश दिया गया कि योजनाओं के गुणवत्ता पूर्ण,सम्यक क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय। बैठक में उपस्थित माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं एवं योजनाओं के संदर्भ में उपयोगी सुझाव एवं विचारों से अवगत कराया गया।
बैठक में दिये गये सुझाव के अनुसार कहलगांव में विधुत शवदाह गृह निर्माण हेतु यथाशीघ्र भूमि चिन्हित करते हुए कृत कारवाई से अविलंब अवगत कराने का निदेश दिया गया है। बैठक में सुझाव दिया गया कि सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में जॉच के दायरा को और विस्तुत किया जाय एवं महिला अस्पताल के समुचित संधारण/मरम्मति हेतु यथा संभव यथोचित कार्रवाई की जाय।
सिविल सर्जन को उक्त वर्णित बिंदु से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को दिशा की बैठक के दौरान संज्ञान में लाये गये समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया है। बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, मेयर, अपर समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।