बिहार-झारखंड व छत्तीसगढ़ तक अपने आतंक का जाल फैलाने वाले दुर्दांत नक्सली पिंटू राणा व उसकी हार्डकोर नक्सली पत्नी समेत तीन के सरेंडर की चर्चा तेज है. मीडिया ने पूर्व में छापे अपने खबर में यह दावा किया था कि जल्द ही एक बड़ा नक्सली कमांडर सरेंडर करने वाला है. मीडिया की इस सूचना पर मुहर लगती दिख रही है. पिंटू राणा पर बिहार और झारखंड दोनों राज्यों ने इनाम रखा है.
पिंटु राणा का आतंक बिहार के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी रहा है. नक्सली संगठन में उसका कद काफी बड़ा रहा है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड में पिंटू राणा के ऊपर 5 लाख तो बिहार में 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
बताया जा रहा है कि पिंटू राणा की पत्नी भी दुर्दांत नक्सली है और उसपर भी भारी इनाम घोषित है. जानकारी के मुताबिक, पिंटू राणा की पत्नी करुणा ने भी सरेंडर किया है. कुल 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, ऐसी चर्चा है.
बता दें कि बीते 15 जुलाई को मीडिया ने इस खबर को छापा था कि जल्द ही एक बड़ा नक्सली कमांडर सरेंडर कर सकता है. इस खबर पर आज मुहर लगती दिख रही है. जल्द ही इसकी पुष्टि की संभावना है.