बिहार पुलिस की डर्टी पिक्चर से पर्दा उठा गया है। मामले में चौकाने वाली बात ये रही कि खाकी ने ही खाकी पर कलंक लगाने वाला वीडियो वायरल कर दिया। क्योंकि जिस कथित कालगर्ल ने आरोप लगाए हैं वो किसी पुलिस वाले के सवालों का ही जवाब दे रही है।
मधेपुरा : ‘रात को साहब के डेरा पर रिफ्यूजी कालोनी सुभाष चौक के पास से एक लड़की को लेकर आती थी। इन डीएसपी साहब का डेरा सदर अस्पताल मधेपुरा के पास है। साहब से 1 घंटे का सौदा 300 और तीन-चार घंटे रखने पर 500 रुपये देने का वादा किए थे। लेकिन साहब ने एक बार पैसे दिए फिर नहीं दिए।’ मधेपुरा से वायरल हुए एक वीडियो में कथित कालगर्ल सप्लायर की ये बातें बिहार पुलिस की डर्टी पिक्चर से पर्दा उठा रही है। हालांकि, पूरे प्रकरण में वरीय अधिकारियों ने सख्त जांच का आदेश देते हुए एक टीम गठित कर दी है।
इस वायरल वीडियो के साथ ही मधेपुरा एसपी के सरकारी फोन की चोरी का खुलासा भी हुआ। महिला के मुताबिक उसने ये फोन चुराया नहीं बल्कि साहब ने रातगुजारी का पैसा नहीं दिया तो उसके साथ आई लड़की ने ऐसी हरकत कर दी। वो रात को लड़की लेकर डीएसपी के डेरे में जाती थी फिर सुबह कोसी या जानकी ट्रेन से वापस सहरसा लौट जाती थी। पुलिस की मानें तो चोरी फोन सहरसा से ही बरामद हुआ है।
आरोप संगीन है और चारों ओर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ये पहली मर्तबा नहीं है कि इस तरह की घटनाएं हुई हो। इससे पहले भी खाकी को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
अपना बिहार झारखंड किसी भी वायरल वीडियो या कंटेंट की पुषटि नहीं करता है।
मसाज लेने वाला दारोगा
जिस सहरसा जिले से सरकारी फोन की बरामदगी हुई है। वहां से पहले भी खाकी को बदनाम करने वाली तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। सहरसा में एक दारोगा का थाने के कमरे में महिला से मालिश करवाने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में दारोगा थाने में वह आधे कपड़ों में मालिश कराते दिखाई दिए थे। उस दौरान ऐसा कहा गया कि फरियाद लेकर न्याय की गुहार लगाने आई महिला से ही दारोगा जी मसाज कराने लगे। हालांकि, उनके ऊपर कार्रवाई की जा चुकी है।
प्रेमिका ने की सिपाही की शिकायत
मामला बांका जिले का था, जब एक लड़की अपने पिता के साथ बांका एसपी के पास पहुंची। उसने बताया कि कैसे सिपाही के साथ उसका पांच साल से रिलेशन है और अब वो शादी को मना कर रहा है। इस बाबत एसपी ने सख्त दिशा निर्देश देते हुए सिपाही और उसकी शादी मंदिर में करवाई।