साथी संचालक प्रमोद पोद्दार को भी गिरफ्तार किया| जिसका आज कोर्ट में पेशी की गई| फैक्ट्री संचालक होम्योपैथ चिकित्सक डॉ प्रमोद पोद्दार से उक्त इस सिप्रट के काजताज पुलिस मांगे| इधर डॉक्टर का कहना है कि सिप्रट का सारा बिल उनके पास है
लेकिन विभाग को कुछ समय देना होगा तभी कजताज दिखा पाएगा| इधर पुलिस प्रमोद पद्दार को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कर दिया है एक्साइज इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि एक सो लीटर सिप्रट बरामद की गई है …