‘आश्रम 3’ के डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) हमेशा से ही  ऐसे मुद्दों पर फिल्में और सीरीज बनाते आए हैं, जो सीधे तौर पर लोगों से जुड़े हो। अब वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के रिलीज से पहले डायरेक्टर ने अपने एक डर के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक बात का डर हमेशा सताता रहता है लेकिन अपनी बात रखने में मुश्किलें तो आएंगी ही। बेबाक अंदाज के लिए मशहूर प्रकाश झा ने ये सारी बातें आश्रम 3 के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही हैं। 

मुंबई के जुहू के फाइव स्टार होटल में आश्रम 3 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। यहां पर डायरेक्टर से पूछा गया कि सीरीज की शूटिंग के दौरान आप पर हमला हुआ और सेट पर तोड़-फोड़ हुई तो आपको डर नहीं लगता? इस पर डायरेक्टर ने कहा, ‘आश्रम के बारे में ऐसा है कि कहीं कुछ भी हो सकता है। कोई कुछ भी कर सकता है क्योंकि हमने ऐसे टॉपिक पर सीरीज बनाई है। जिससे लोग सीधे तौर पर संबंध रखते हैं और ये समाज का आईना है।’

प्रकाश झा ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो मुझे ऐसे में डर लगता है लेकिन मैं अब उसी के साथ जीता हूं। हमेशा से मेरा मन करता है कि जो मुझे कहना है वो तो कहना ही है। किसी व्यक्ति को अगर मैं किसी तरह की चोट पहुंचाए कुछ कह सकता हूं तो मैं जरूर कहूंगा। फिर चाहे वो राजनीतिक हो, धार्मिक हो या व्यवसायिक हो। सीरीज के लिए मुझे गालियां दी जाती है, पत्थर फेंके जाते हैं, एफआईआर होती है लेकिन चलो ये भी सही है लोगों के हाथ मजबूत होंगे।’

प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3, तीन जून को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है। पहले और दूसरे सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब इसके तीसरे सीजन को लोग देखना चाहते हैं। सीरीज में बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल हैं और इसके अलावा अन्य स्टार्स भी लीड रोल में हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *