अलीगढ़ में एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इससे पहले जहां एक सास अपने दामाद के साथ घर छोड़कर चली गई थी, वहीं अब एक दो बच्चों की मां ने भी अपने पति, सास और बच्चों को नींद की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया और अपने एक रिश्तेदार के साथ फरार हो गई। मामला अलीगढ़ के दुबे पड़ाव क्षेत्र का है, जहां रहने वाले कपिल शर्मा ने थाने में इस सनसनीखेज घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
कपिल शर्मा का विवाह वर्ष 2013 में मेरठ निवासी एक युवती से हुआ था। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए। शादीशुदा जीवन सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन हाल के कुछ दिनों में कपिल ने अपनी पत्नी के व्यवहार में अचानक बदलाव महसूस किया। वह अक्सर फोन पर किसी से बात करती रहती थी और जब कपिल ने आपत्ति जताई तो उसने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।
कपिल के अनुसार, 30 अप्रैल की रात को हरियाणा निवासी एक युवक, जो कि उनका रिश्तेदार बताया जा रहा है, उनके घर आया। रात में सभी ने खाना खाया, लेकिन पत्नी ने खाने में कुछ मिलाया हुआ था। खाना खाने के बाद कपिल, उसकी मां और दोनों बच्चे गहरी नींद में चले गए। सुबह जब आंख खुली तो घर में पत्नी, रिश्तेदार युवक, जेवरात और नकदी सभी गायब थे। कपिल का कहना है कि उसकी पत्नी कार में बैठकर दुबे पड़ाव से चली गई।
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीओ द्वितीय का कहना है कि महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले सास-दामाद और अब बहू-रिश्तेदार के बीच रिश्तों की मर्यादा टूटने की घटनाएं अलीगढ़ में चर्चा का विषय बन चुकी हैं। लोग इस तरह के मामलों को देखकर स्तब्ध हैं और सोचने को मजबूर हैं कि आखिर ऐसा क्या हो रहा है जो पारिवारिक संस्थाएं इस कदर बिखर रही हैं।
पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी महिला और युवक को पकड़ने का दावा कर रही है। वहीं, पीड़ित पति कपिल शर्मा और उनका परिवार इस विश्वासघात से मानसिक रूप से टूट चुका है और उन्हें अब केवल न्याय की उम्मीद है।
