सहरसा से एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है, जहां जिले की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को सहरसा सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साईबर डीएस अजीत कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के टॉप अपराधियों में शामिल और 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात शराब तस्कर हेमंत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी को सहरसा पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमंत चौधरी के रूप में हुई है, जो सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया गाछी वार्ड संख्या–31 का निवासी है। पुलिस के अनुसार, हेमंत चौधरी लंबे समय से शराब तस्करी और अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त था। उसके खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। लगातार पुलिस कार्रवाई के बावजूद वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था।
साईबर डीएस अजीत कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस और जिला सूचना इकाई की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी लक्षमिनिया चौक के आसपास सक्रिय है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्षमिनिया चौक के पास छापेमारी की और कुख्यात तस्कर हेमंत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी कोई ठोस जवाब नहीं दे सका।
पुलिस का कहना है कि हेमंत चौधरी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और वह संगठित तरीके से शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का संचालन करता था। उसकी गिरफ्तारी से जिले में शराब के अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य तस्करों और नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 107 के तहत संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भी तैयार कर संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है। सहरसा पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में शराब तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्रवाई होती रहेगी।
