खबर बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद से है, जहाँ नगर परिषद के सभागार में सामान्य बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार और उप मुख्य पार्षद नीलम देवी मौजूद रहीं। इस बैठक में नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

 

बैठक के दौरान कुल 11 प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। सबसे पहले पिछली सामान्य बोर्ड बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना से संबंधित मामलों पर भी चर्चा करते हुए जरूरतमंदों को शीघ्र लाभ पहुंचाने का प्रस्ताव लिया गया।

 

बैठक में जल-नल योजना की प्रगति पर भी विचार किया गया। वार्डों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने और लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सफाईकर्मियों द्वारा दिए गए आवेदनों पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान का प्रस्ताव लिया गया। वहीं विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा दिए गए आवेदनों पर भी गंभीरता से विचार किया गया।

 

मुक्ति धाम को निशुल्क किए जाने के प्रस्ताव पर भी बैठक में चर्चा हुई, जिस पर सकारात्मक निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वर्ष 2025 के लिए विज्ञापन नियमावली पर विचार-विमर्श करते हुए नगर परिषद की आय बढ़ाने और नियमों को पारदर्शी बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में इसके अलावा नगर क्षेत्र में नए विकास कार्यों को शुरू करने को लेकर भी चर्चा की गई।

 

इस बैठक में वार्ड पार्षद रामानंद पासवान, विनोद रजक, विभूति कुमार विकल्प, कृष्ण कुमार, दयावती देवी, पंकज यादव, नवीन कुमार बन्नी, संजय चौधरी, शोमा देवी, सरिता देवी, रीता देवी, नाजमा खातून, सुभाष कुमार, रानी देवी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं एमएलसी प्रतिनिधि सन्नी कुमार, वस्तु विभाग की पदाधिकारी रुचिका कुमारी, टाउन प्लानर सुषमा कुमारी, टेक्स दरोगा गोपाल झा, प्रधान सहायक राजीव कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित थे।

 

अंत में मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू ने कहा कि नगर परिषद सुल्तानगंज को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना प्राथमिकता है और सभी पार्षदों एवं अधिकारियों के सहयोग से योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *