चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव भी नहीं किया.  

धोनी ने ये फैसला एक रणनीति के तहत किया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद इसकी वजह भी बता दी. उन्होंने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. थोड़ी बारिश की उम्मीद थी, यही एक कारण है. विकेट अच्छा लग रहा है और हम चाहते हैं कि वे हमारे लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें. टीम में हर खिलाड़ी ने अच्छा काम किया है, हर कोई मैदान पर ध्यान खींच सकता है. हमने हर मैच में सुधार किया है. कुछ स्लिप-अप जरूर हुए हैं, लेकिन हमें अच्छा फिनिश करने की जरूरत है. प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है.’

टॉस हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘अभी तक बहुत अच्छा चल रहा है. कुछ अच्छे मैच हुए. बस गति जारी रखना जरूरी है. हमें कुछ चिंताएं हैं, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. सही खिलाड़ी और सही संयोजन खोजना चुनौतीपूर्ण रहा है. हम अपनी ताकत और खिलाड़ियों को जानते हैं जो इसमें फिट हो सकते हैं.’

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षणा.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *