नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा पंचायत के एक गांव में महादलित नाबालिग प्रेमी जोड़े की पिटाई के मामले में ढोलबज्जा मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव को नवगछिया एससी / एसटी थाना और ढोलब्जजा थाना की संयुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बीते 25 सितंबर को ढोलबज्जा के एक गांव में नाबालिग प्रेमी जोड़े को वहां के ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने मुखिया, सरपंच समेत अन्य गणमान्य लोगों के साथ उपस्थित होकर एक पंचायती के माध्यम से मामले को सुलह करने का प्रयास किया। पंचायत के दौरान ही मुखिया के एक समर्थक ने आक्रोशित होकर दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़े को जम कर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि मुखिया के आदेश पर ही प्रेमी युगल की पिटाई की गई थी। प्रेमी युगल महादलित परिवार बताया जा रहा है।
उस मारपीट का किसी ने एक वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यह सुर्खियों में आया। वरीय पदाधिकारियों के आदेश और ग्रामीण पुलिस के फर्द बयान पर एससी/एसटी एक्ट का मामला दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर मामले की जांच की गई और मामला सत्य पाए जाने के बाद करीब एक सप्ताह पहले नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मुखिया और सरपंच की गिरफ्तारी आदेश दिया था।
वारंट जारी होने के बाद नवगछिया एससी/ एसटी थानाध्यक्ष अवधेश राम और ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार की टीम ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस अभिरक्षा में रखा है। एससीएसटी थानाध्यक्ष ने बताया ने कि मुखिया की गिरफ्तारी का वारंट था उसकी गिरफ्तारी हुई है।