बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर बिहार की धरती पर आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को गया पहुंच रहे हैं। गया में वे अगले तीन दिनों यानी 4 अक्टूबर तक प्रवास करेंगे हालांकि इस दौरान न तो उनका दिव्य दरबार लगेगा और ना ही वे कथा ही सुनाएंगे। विशेष चार्टर्ड विमान से धीरेंद्र शास्त्री गया पहुंचेंगे।
दरअसल, गया में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित होने वाला था। तीन दिनों के भीतर बागेश्वर धाम के पीठाधीश का दिव्य दरबार लगना था, इसके साथ ही साथ वे हनुमत कथा का भी पाठ करने वाले थे लेकिन कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रद्द हो गया था हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धीरेंद्र शास्त्री गया आ रहे हैं, यहां तीन दिनों तक प्रवास के दौरान वे अपने पूर्वजों का पिड़दान करेंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन की जानकारी उनके भक्तों को है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग गयाजी पहुंचे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा तो नहीं करेंगे लेकिन अपने भक्तों के पितरों का पिंडदान करवाएंगे। बाबा के मार्गदर्शन में सैकड़ों लोग पिंडदान करेंगे। गया एयरपोर्ट से बाबा सीधे होटल पहुंचेंगे, जहां वे कुछ खास भक्तों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि पहली बार पटना के तरेत पाली गांव में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम हुआ था जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे।