बिहार की सियासत में उस वक्त नया बवाल खड़ा हो गया जब **मुकेश सहनी** ने चिराग पासवान को ‘बंदर’ कह दिया। इस बयान पर सियासी हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब **जनशक्ति जनता दल के कोसी प्रमंडल प्रभारी और महिषी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार देव नारायण यादव** ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
देव नारायण यादव ने कहा कि **सहनी जी का तेज प्रताप यादव से पहचान या निकटता होना कोई मायने नहीं रखता।** उन्होंने कहा कि सुगोली में जनशक्ति जनता दल का उम्मीदवार ईमानदार था, जबकि राजद प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद गठबंधन की मजबूरी में सब एकजुट होने का नाटक कर रहे हैं। यादव के मुताबिक, “सहनी और तेज प्रताप दोनों गठबंधन के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।”
**चिराग पासवान पर निशाना साधा**
यादव ने चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा कि वे **अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के सिद्धांतों और विचारों को भुला चुके हैं।** उन्होंने कहा, “चिराग पासवान बिहार को मुंबई की तरह चलाने की बात करते हैं, लेकिन वे यहां की गरीबी, बेरोजगारी और कोसी इलाके की वास्तविक स्थिति को नहीं समझते।”
देव नारायण यादव ने रामविलास पासवान के प्रसिद्ध कथन का हवाला देते हुए कहा —
> “रामविलास जी कहा करते थे कि मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं जिसमें सदियों से अंधेरा है। लेकिन आज उनके पुत्र ने अपने ही घर की रोशनी में समाज के अंधेरे को भुला दिया है।”
**‘दिखावे की राजनीति करने वाले नेताओं की जरूरत नहीं’**
यादव ने आगे कहा कि बिहार को ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं है जो सिर्फ भाषणों और मंचों पर जनता के नाम पर राजनीति करें। उन्होंने कहा, “आज जनता उन नेताओं को पहचान चुकी है जो सिर्फ दिखावे की राजनीति करते हैं। समाज को बदलने वाले नेता वो हैं जो लोगों के बीच जाकर उनके संघर्ष को समझें।”
अंत में यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति अब **वास्तविक मुद्दों की ओर लौटनी चाहिए**, क्योंकि जनता अब जात-पात और दिखावे की राजनीति से ऊपर उठकर अपने विकास और हक की लड़ाई लड़ना चाहती है।
