पूर्णिया में आयोजित एक कार्यक्रम के समापन के बाद पटना लौटने के क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार की शाम कुछ समय के लिए बिहपुर में रुके। एनएच-31 स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने उनके अल्प प्रवास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह स्वागत बिहपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा गांव के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुंवर उर्फ लाली के नेतृत्व में किया गया।
स्वागत के दौरान समर्थकों ने फूल-मालाओं से उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अजय कुंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार विकास और सुशासन के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंच रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की गति तेज हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उन्होंने सराहना की।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और विश्वास से ही राज्य में सकारात्मक बदलाव संभव हो पाया है। सरकार कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दे रही है।
इस संक्षिप्त लेकिन आत्मीय मुलाकात के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं और अपेक्षाओं को भी रखा, जिस पर उन्होंने यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर प्रवीन कुमार, शिव शंकर चौधरी, मृत्यंजय कुंवर, अंकित कुमार, बब्लू चौधरी, पंकज कुमार, अखलेश कुमार सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गए।
