भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में बिहार सरकार के गृहमंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का दौरा विकास योजनाओं के लिहाज से खास रहा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने हेलीकॉप्टर से कृष्णानंद स्टेडियम पहुंचे, जहां से उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर मसदी, कमरगंज और गनगनिया क्षेत्र में प्रस्तावित नेशनल हवाई अड्डा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया।
हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री पुनः कृष्णानंद स्टेडियम पहुंचे। यहां विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू सहित एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
इसके बाद गृहमंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी निरीक्षण भवन, सुल्तानगंज पहुंचे, जहां उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एक गुप्त समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रस्तावित नेशनल हवाई अड्डा परियोजना की प्रगति, भूमि अधिग्रहण की स्थिति और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने परियोजना से जुड़ी अद्यतन जानकारी उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सुल्तानगंज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित नेशनल हवाई अड्डा, मैनिन ड्राइव, सुल्तानगंज से देवघर रेल लाइन, शिव कॉरिडोर जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से सुल्तानगंज, भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर भागलपुर जिला एवं सुल्तानगंज प्रखंड के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे दौरे को लेकर क्षेत्र में विकास को लेकर नई उम्मीद जगी है।
