सरकार हमारी मागों के साथ इस 35 हजार सीट पे जल्द करे बहाल नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन –राष्ट्रीय अध्यक्ष
सहरसा में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया श्रमिक यूनियन अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर एक दिवसीय धरना दिया इस धरना में सभी दर्जनों की संख्या में श्रमिक यहां पहुंचे हुए थे।
एफसीआई में 35 हजार वर्कर का सीट खाली
एफसीआई हमलोगो के खिलाफ सडयंत्र करना बंद करे
इनका मांग हैं कि एफसीआई में 35 हजार वर्कर का सीट खाली है लेकिन सरकार बहाली नहीं कर रही है,सरकार इस 35 हजार को जल्द बहाली करे उन्होंने कहा है की एफसीआई हमलोगो के खिलाफ सडयंत्र रच रही है, ये बंद करे बिल्कुल चलने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि हमारे दर्जनों श्रमिक एफसीआई में काम करते-करते मर गए है लेकिन उनके परिवार को अब तक कोई लाभ नहीं मिला उन्होंने मांग किया है कि सभी मृतक श्रमिक के परिवार को अनुकंपा पर नौकरी दिया जाए
नहीं मिला मृतक श्रमिक के परिवार को अब तक कोई लाभ
ये बंद करे बिल्कुल चलने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि हमारे दर्जनों श्रमिक एफसीआई में काम करते-करते मर गए है लेकिन उनके परिवार को अब तक कोई लाभ नहीं मिला उन्होंने मांग किया है कि सभी मृतक श्रमिक के परिवार को अनुकंपा पर नौकरी दिया जाए साथी
विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर उन्होंने एकदिवसीय धरना किया है और सरकार और एफसीआई के खिलाफ नारेबाजी कर मांगों का ज्ञापन मंडल डीएम को सौंप दिया गया है, साथ ही बताया कि हमलोगो का मांग जबतक पुरा नहीं होता हमलोग आन्दोलन करते रहेगें