भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए जहां भागलपुर के लोग 32 दिनों से धरने पर हैं वहीं उनका साथ देने के लिए 3 दिनों से नवगछिया के लोगों ने धरने पर हैं। वहीं इसका समर्थन भागलपुर कॉंग्रेस विधायक सह कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने किया है।
नवगछिया पहुंचे अजित शर्मा ने धरने पर बैठे लोगों का साथ दिया साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर से न्यू ग्रीनफील्ड नीति के तहत हवाई सेवा शुरू करवाने की मांग की।
अजित शर्मा ने कहा कि लगातार हम सदन में आवाज उठा रहे हैं भागलपुर में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा की जरूरत है।हर हाल में यहां से हवाई सेवा शुरू करवाकर रहेंगे। केले और मक्के की खेती यहां वृहत पैमाने पर होती है। उसको बढ़ावा देने के लिए यहाँ से हवाई सेवा जरूरी है। 25 से 30 सीटर से नहीं बड़े हवाई सेवा की जरूरत है।