कल यानी मंगलवार को बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, क्योंकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना आने वाले हैं. करीब शाम पांच बजे उनका पटना आगमन होगा. दरअसल, पटना में शाम को बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह आयोजित होगा, जिसमें वो शिरकत करेंगे. समारोह खत्म होते वे दिल्ली लौट जाएंगे. पटना आने से पहले पीएम मोदी झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं।

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पीएम मोदी देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. और उसके बाद वे बिहार आएंगे. और बिहार विधानसभा का स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी का कार्यक्रम है. पीएम मोदी बिहार को जरूर कुछ ना कुछ देकर जाएंगे. पीएम मोदी का बिहार के उपर विशेष फोकस रहा है।

विपक्ष का कहना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए सीएम नीतीश के पीएम मोदी से बात करना चाहिए, इस सवाल पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विपक्ष का काम है बजा बजाना और रोते रहना. विपक्ष के पास कोई काम नहीं हैं. विपक्ष का जनता ने दरकिनार कर दिया है. इसलिए उनके पास आरोप लगाने के अलावे कुछ नहीं बचा है. बिहार पूरी तरह से विकास कर रही है. बिहार में किसी जीच की कमी नहीं है. बिहार में सड़कों का जाल बीछा दिया गया है. बिहार में सड़क का हाल काफी बेहतर होते जा रहा है. आगे वाले दिनों में और बेहतर होना है।

आपको बता दें की पीएम मोदी 12 जुलाई को विधानसभा परिसर में विधानसभा भवन शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन करने के साथ ही विधानसभा संग्रहालय के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. विधानसभा संग्रहालय में बिहार में लोकतंत्र के इतिहास में अब तक हुई घटनाओं का विवरण होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री विधानसभा गेस्ट हाउस के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. अपने एक घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *