12 जुलाई को पीएम मोदी दोपहर बाद पटना पहुंचेगे. वहीं पीएम के दौरे के बहाने राजद ने बिहाकर के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है. स्पेशल स्टेटस पर राजद की मांग पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं जदयू ने कहा इस पर बात करने के लिए यह समय नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर आरजेडी की ओर से स्पेशल स्टेटस का मुद्दा उठाने पर बीजेपी ने साधा निशाना जब लेना था तो घोटाले में मस्त थे
पटना: बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है. शताब्दी वर्ष समारोह समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार यानी 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं. उनके आगमन के बहाने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर राजनीति तेज हो गई है. राजद की से बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरजेडी के लोग पहले नेता प्रतिपक्ष को मैट्रिक पास करा दें, ताकि स्पेशल स्टेटस का मतलब उन्हें समझ में आ जाए. वहीं जदयू ने मांग को पॉलीटिकल स्टंट बताते हुए और कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार विधान मंडल से पास हुआ है. यह अभी भी स्टैंड करता है.
“राजद ने स्पेशल स्टेटस के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है. हमारी मांग है कि राज्य को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिले. बिहार विशेष राज्य का दर्जा का हकदार है और हमारे पास अहर्ता भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं और प्रधानमंत्री बिहार के लिये विशेष राज्य का दर्जा का एलान करें. इससे राज्य में बेहतर विकास हो पायेगा.”- शक्ति यादव, राजद प्रवक्ता
“राजद का मतलब होता है राष्ट्र जलाओ दल, जिस दल में न संस्कार है ना संस्कृति और विकृति ही प्रवृत्ति है. प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में आ रहे हैं. बिहार में इतिहास लिखने आ रहे हैं. आरजेडी के लोग पहले नेता प्रतिपक्ष को मैट्रिक पास करा दें ताकि वे उन्हें स्पेशल स्टेटस का मतलब समझ में आ जाए. जब स्पेशल स्टेटस लेना था तो उस समय चारा घोटाला में व्यस्त थे. वही कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि डेक्कन हेराल्ड मामले में इनके आका दिल्ली में व्यस्त थे. स्टेटस लेने के समय ये लोग घोटाला में मस्त थे. मरीन ड्राइव पर राजद के लोग फोटो खिंचा रहे हैं और फर्राटा के साथ पुल पर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि पटना में नहीं मुंबई में है. इनको पता होना चाहिए प्रधानमंत्री ने इतना पैकेज दे दिया है, जितना ये लोग लिख नहीं सकते हैं. घोटाले का अन्न खा कर मन और दिमाग दोनों खराब हो चुका है तो उसे ठीक नहीं कर सकते हैं.”- अरविंद सिंह, प्रवक्ता बीजेपी
“आरजेडी पॉलीटिकल स्टंट के तहत अपनी बात कह सकता है और विशेष राज्य का दर्जा बिहार विधान मंडल से पास हुआ है तो यह अभी भी स्टैंड करता है लेकिन प्रधानमंत्री विधानसभा के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. विधानसभा को लेकर कई तरह की चर्चा होगी प्रधानमंत्री कई तरह की जानकारियां भी देंगे और हम जैसे नये जनरेशन के लोगों को उससे सीखने का मौका मिलेगा. विपक्ष पॉलिटिकल मुद्दे उठाते रहे लेकिन यह कोई राजनीतिक मंच नहीं होगा.” निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता
जदयू चलाता रहा है अभियानः पिछले दिनों नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद जदयू के तरफ से भी विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को लेकर बड़ा अभियान चलाया गया जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए देश के प्रधान बिहार पर दें. ध्यान यह स्लोगन भी सोशल मीडिया पर खूब चलाया. लेकिन फिलहाल जदयू प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को किसी तरह से विवादों में लाना नहीं चाहता है और इसलिए आरजेडी के बयान को राजनीतिक बयान बता रहा है.