सहरसा में कोविड-19 महामारी के दौरान बेहद महत्वपूर्ण रहे ऑक्सीजन प्लांट को पुनः चालू कराने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। *कोशी युवा संगठन* ने सिविल सर्जन, सहरसा को एक आवेदन सौंपकर सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

 

संगठन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से जहां देश-भर में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं सहरसा का ऑक्सीजन प्लांट स्थानीय मरीजों के लिए संजीवनी साबित हुआ था। लेकिन कुछ महीनों से यह प्लांट बंद पड़ा है, जिसकी वजह से अस्पताल को बाहर से सिलिंडर मंगाने पड़ रहे हैं—न केवल यह प्रक्रिया समय लेने वाली है, बल्कि आपात स्थितियों में यह गंभीर जोखिम भी पैदा करती है।

 

कोशी युवा संगठन ने कहा कि जब मशीनें और उपकरण पूरी तरह उपलब्ध हैं, तो प्लांट का बंद रहना समझ से परे है। संगठन के अनुसार, अगर प्लांट शुरू हो जाए तो सहरसा ही नहीं, आसपास के इलाके के मरीजों को भी समय पर ऑक्सीजन मिल सकेगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा।

 

पत्र में यह भी मांग की गई है कि जिला प्रशासन मामले को प्राथमिकता देते हुए तकनीकी खराबियों की त्वरित मरम्मत कराए और प्लांट को जल्द से जल्द चालू करे। संगठन ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन की सकारात्मक पहल से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

 

संगठन ने कहा कि वे इस मांग को लेकर सहरसा वासियों के साथ मिलकर निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *