भागलपुर में एनएच के अभियंता से तीन लाख रुपये मांगा रंगादरी। प्राथमिकी दर्ज करने में दो दिन टालमटोल करती रही पुलिस। शातिर अपराधी भूषण यादव के नाम पर फोन कर मांगी गई थी रंगादरी हिरासत में लेकर चार लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ।
भागलपुर। एनएच विभाग, भागलपुर में पदस्थापित कनीय अभियंता (जेई) शिवेंद्र कुमार सिंह से बदमाशों ने फोन कर तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। दो दिन में रकम नहीं पहुंचाने पर बदमाशों ने जेई को हत्या करने की धमकी दी। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने के बजाय दो दिन पुलिस टालमटोल करती रही। इसकी वजह से गुरुवार के बजाय शुक्रवार को जेई के बयान पर सबौर थाने में केस दर्ज हुआ। इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जेई शिवेंद्र के अनुसार बुधवार की सुबह 10:46 बजे उनके मोबाइल पर 6206881755 से फोन किया गया। लेकिन कट गया। इसके बाद पूर्वाह्न 11:19 बजे उपरोक्त नंबर से फोन किया और भूषण यादव के नाम से तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए दो दिन में राशि नहीं देने पर बदमाशों ने उन्हें हत्या करने की धमकी दी। इसपर रंगदारी मांगने वाले को उन्होंने चुनौती भी दी। उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज कराने वे जीरोमाइल थाना गए। वहां से उन्हें सबौर थाना भेज दिया। सबौर पुलिस बातचीत का रिकार्डिंग देने की बात करते हुए कहा गया कि यदि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया तो उसे दो-चार दिन बाद जमानत मिल सकती है।
इस संबंध में उन्होंने एसएसपी को आवेदन दिया। जेई ने बताया कि भूषण यादव के नाम पर उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। गुरुवार की रात चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद शुक्रवार को उनके लिखित बयान पर केस किया गया। हालांकि भूषण से जब फोन पर बात हुई तो उसने इस घटना में शामिल होने की बात से इन्कार कर रहा है। सबौर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी की बात से इन्कार करते हुए बताया कि संदिग्ध को थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है।